CG Teams T App Download | आप सभी ने CG TEAM के बारे मे सुना ही होगा । CG TEAM माध्यम से शिक्षक छात्रों के सभी जानकारी अपडेट और एडिट कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप इसके वेबसाइट मे जाकर या इसके एंड्रॉयड एप से भी कर सकते हैं। इसको इस्तेमाल करना भी बहुत आसान हैं.
इस पोस्ट को ध्यान से पढे इसमें मैं आपको CG Teams T App download करना और इसके उपयोग के बारे मे बताऊँगा।
अनुक्रम
CG TEAMS क्या हैं | CG Teams Kya hai
छत्तीसगढ़ सरकार ने CG TEAM की शुरुआत सन 2018-19 मे की थी। CG TEAMS का फूलफार्म TOTAL EDUCATIONAL ASSESSMENT AND MANAGEMENT SYSTEMS हैं। इसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना था। यह छत्तीसगढ़ सरकार का आधिकारिक साइट हैं। इसके लॉन्च का एक सकारात्मक असर हुआ। इसके जरिए शिक्षक सभी छात्रों के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
CG TEAMS के उपयोग
CG TEAM के माध्यम से आप काफी सारी चीज़े कर सकते हैं जैसे पे स्लिप, स्टूडेंट की जानकारी ले या प्रोफाइल एडिटिंग आदि। आप CG TEAMS के माध्यम से निम्नलिखित काम कर सकते हैं।
CG TEAMS मे शिक्षक क्या-क्या कर सकते हैं?
- नए स्टूडेंट्स का रेजिस्ट्रैशन कर सकता हैं
- इसके द्वारा द्वारा स्टूडेंट्स की जानकारी को एडिट किया जा सकता हैं
- अपनी प्रोफाइल भी एडिट कर सकता हैं
- शिक्षक अपनी पे स्लिप देख सकते हैं
- मध्यान भोजन की भी जानकारी एकत्र किया जा सकता हैं
- स्टूडेंट के सारे अकादमिक रिजल्ट को यहाँ से देखा जा सकता हैं
- SLA रिपोर्ट की जानकारी ले सकते हैं
इसके अलावा इसे और भी उपयोगी बनाने पर काम किया जा रहा हैं। आप CG Teams मे आप कई अन्य काम भी कर सकते हैं।
CG TEAMS मे विद्यार्थी क्या-क्या कर सकते हैं?
- इसमे विद्यार्थी अपना डेटा डाउनलोड कर सकते हैं
- विद्यार्थी इसके माध्यम से उपस्थिति जान सकते हैं
- विद्यार्थी इसके माध्यम से मध्यान भोजनउपस्थिति जान सकते हैं
- इसके अलावा इसमे विद्यार्थी की हाज़िरी सिंक कर सकते हैं।
CG TEAMS का उपयोग कैसे करे?
CG Teams को इस्तेमाल करना काफी आसान हैं। यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर हैं तो आप इसके अफिशल साइट मे जाकर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल मे CG Teams T App Download करके भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
CG Teams T App Download कैसे करें
- सबसे पहले आप इस लिंक को क्लिक करे-Click Here
- आपके सामने CG Teams T App आ जाएगा
- अब Install को दबा कर एप इंस्टॉल कर ले
- आपका CG Teams T App Download हो जाएगा
इसके अलावा इसे और भी उपयोगी बनाने पर काम किया जा रहा हैं। आप CG Teams मे आप कई अन्य काम भी कर सकते हैं।
CG TEAMS पर Login कैसे करें
- सबसे पहले https://shiksha.cg.nic.in/ पर जाए या प्ले स्टोर से CG Teams T App Download करे।
- यदि आप मोबाइल मे खोल रहे होंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा डैश्बोर्ड आएगा ;-
- स्कूल आइडी और पासवर्ड डालकर CG TEAM / TEAM T लॉगिन करे।
- आपके सामने में मैं डैश्बोर्ड आएगा । उसमे तीन पोर्टल आएगा विद्यार्थी, शिक्षक और स्कूल का। आप जिस पोर्टल से संबंधित हैं वह जाए।
- अब आपने CG TEAMS मे लॉगिन कर लिया हैं। आप अपने हिसाब से इसका उपयोग करे
इसे भी पढे
CG TEAM के बारे मे आपने क्या जाना
उम्मीद हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सबस्क्राइब करे। इस पोस्ट मे मेरा मुख्य उद्देश्य CG Teams T App Download करना सीखना और इसका इस्तेमाल बटन था। यदि आप C G TEAM , CG SCHOOL और पढ़ाई तूहरद्वार के बारे मे और जानना चाहते हैं कमेन्ट मे सुझाव दे।
CG TEAM FAQ
-
शिक्षक CG TEAMS मे पे स्लिप कैसे देखे?
सबसे पहले CG TEAMS मे लॉगिन करें अब होम पर जाकर मेरी पे स्लिप पर क्लिक करे और माह और साल डालकर पे स्लिप निकले।
-
CG TEAMS मे अपना प्रोफाइल कैसे देखे?
पहले आप होम(शिक्षक) पार जाए मेरी प्रोफाइल को क्लिक करे।
-
CG TEAMS मे पिन कैसे बादले
पहले आप होम(शिक्षक) पार जाए और पिन बदले पर क्लिक करे।