आज का मैच कौन जीतेगा | टी20 वर्ल्ड के बाद अब घरेलू शृंखला शुरू हो चुका हैं। 17 नवंबर से न्यूज़ीलैंड भारत का दौरा कर रहा हैं। 17 नवंबर को पहला T20 मैच खेला गया था जिसे भारत ने 5 विकेट से जीता था। आज इस शृंखला का दूसरा मैच हैं। जैसे मैंने पहले मैच मे प्रीडिक्ट किया था 170 का स्कोर होगा और 165 बना। मैंने पिछले मैच मे बोला था दूसरा बल्लेबाजी करने वाला जीतेगा ऐसा ही हुआ। आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी;-
अनुक्रम
आज किसका मैच हैं कितने बजे से
आज का मैच कौन जीतेगा यह जानने से पहले जान लेते हैं आज किसका मैच हैं। क्रिकेट मे आज 19 नवंबर 2021 को भारत बनाम न्यूज़ीलैंड का मैच खेला जाएगा। भारत बनाम न्यूज़ीलैंड का मैच आज शाम 7:00 बजे से रांची मे खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के बाद आज भारत अपना पहला सीरीज खेलेगा जिसमें दूसरा मैच आज हैं।
इसे भी पढे- आज का मैच किस चैनल मे आएगा
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड हेड टू हेड
कुल खेले गए मैच -16
भारत ने जीते-7
न्यूज़ीलैंड ने जीते-9
पिच रिपोर्ट के अनुसार आज का मैच कौन जीतेगा
आज का मैच रांची मे खेला जाएगा। रीपोर्ट्स के मुताबिक आज का मैच काफी मिड स्कोरिंग मैच होगा। एक्स्पर्ट्स के मुताबिक आज के मैच मे 150+ का स्कोर दिख सकता हैं। पुराने रेकॉर्ड्सके अनुसार आज का मैच मे पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त होगा।
जयपुर पिच रिकार्ड
कुल खेले गए मैच- 02
पहले बल्लेबाजी मे जीते गए मैच-02
दूसरी बल्लेबाजी मे जीते गए मैच -00
पहली पारी का औसत-150
इसे भी पढे- Ind vs Nz Live match free कैसे देखे
आज का मैच कौन जीतेगा | Aaj ka match kaun jitega 2021
Aaj ka match kaun jitega 2021; अगर टीम के अनुसार देखे तो भारत की टीम ज्यादा मजबूत दिख रही हैं। टीम देखकर लगता हैं आज का मैच भारत ही जीतेगा। हालांकि यह केवल एक प्रीडिक्शन हैं। क्रिकेट के खेल मे कुछ भी हो सकता हैं। इस मैच मे जो टॉस जीतेगा उसके पास मनोवैज्ञानिक बढ़त होगा। मेरे अनुसार जो दूसरी बल्लेबाजी करेगा उसके जीतने के चांस 90% से अधिक हैं। वैसे भी भारत को भारत मे हराना मुस्किल हैं।
अंत मे [आज का मैच कौन जीतेगा| Aaj ka match kaun jitega 2021]
उम्मीद हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया आज का मैच कौन जीतेगा। यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे। ऐसी ही पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को सबस्क्राइब भी करे। हमे गूगल न्यूज मे सबस्क्राइब करे । #आज का मैच कौन जीतेगा |# Aaj ka match kaun jitega