Pro Kabaddi Ka Final Kaun jita | प्रो कबड्डी का फाइनल मैच खतम हो चुका है। सीजन आठ का प्रो कबड्डी काफी शानदार रहा। इस पोस्ट मे हम जानेंगे की प्रो कबड्डी का विजेता कौन है और कितने अंकों से जीता।
Pro Kabaddi Ka Final Kaun jita | प्रो कबड्डी का फाइनल कौन जीता
प्रो कबड्डी का फाइनल कौन जीता | दोस्तों प्रो कबड्डी का आठवाँ सीजन खतम हो चुका है। इस सीजन कबड्डी को नया विजेता मिला। प्रो कबड्डी 2021-22 का सीजन दबंग दिल्ली KC ने जीता। दिल्ली ने पटना को बड़े की जबरदस्त मुकाबले मे 37-36 से हराया। एक समय तक पटना दिल्ली से काफी आगे चल रहा था। लेकिन दिल्ली ने जबरदस्त वापसी की।
इसे भी पढे-
आज आपने क्या जाना
उम्मीद हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अब आप जान गए होंगे की प्रो कबड्डी का फाइनल कौन जीता। यदि पसंद आया तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे। हमे गूगल न्यूज मे सबस्क्राइब करे। ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग को भी सबस्क्राइब करे। #प्रो कबड्डी का फाइनल कौन जीता