LMAO meaning in Hindi | यदि आप सोशल मीडिया मे हमेशा ऐक्टिव रहते हो तो आपने LMAO के बारे मे सुन होगा। इस पोस्ट मे मैं आपको ऐसे ही की शब्दों के बारे मे बताऊँगा जिसको आपने सुना तो होगा पर उसका मतलब नहीं जानते होंगे। इस पोस्ट को ध्यान से पढे इसमें मैं आपको LMAO meaning in Hindi और LMAO का फूल फॉर्म बताऊँगा।
LMAO क्या है(लमाओ क्या है)
मुख्य रूप से LMAO चैट का एक कोड वर्ड हैं। यह मनोरंजन की स्थिति को दिखाता हैं। यह भावात्मक शब्द हैं। यदि आपके किसी बात पर किसी को हंसी आती हैं तो वह आपको LMAO कहेगा। आजकल यह वर्ड इंटरनेट मे ट्रेंड बन गया है। फेसबूक, इंस्टा या व्हाट्सप्प जैसे इन्स्टेन्ट चैट प्लेटफॉर्म मे तो इसका अलग की क्रैज़ है।
LMAO Full Form (LMAO फूल फॉर्म क्या है)
कोड चैट LMAO का फूल फॉर्म “Laughing My A** Off” या “लौफिंग माई ऐस ऑफ ” हैं । यह एक प्रकार का मुहावरा/स्लैंग हैं। यदि कोई व्यक्ति किसी चीज पर हँसता है तो चैट मे वह आपको LMAO भेजेगा। यदि आपको भी किसी के मैसेज या बात पर है आती है तो इसे जरूर भेजे।
LMAO meaning in Hindi(LMAO का हिन्दी मे मतलब)
LMAO का फूल फॉर्म “Laughing My A** Off“। इसका मतलब आप जोरों से हँसना समझ सकते हैं। यदि आप इसका लिटरल हिन्दी मतलब जानना चाहते हैं तो आप इसे “गाँ** फाड़ तक हँसना” समझ सकते हैं।
LMAO का प्रयोग कब करे?
जब आप किसी से मैसेज मे चैट कर रहे है और आपको सामने वाले की बात पर हंसी आए तो LMAO का प्रयोग करे। इसके अलावा आप LMFAO या LOL का भी इस्तेमाल कर सकते है। तीनों कोड शब्दों का प्रयोग हँसना ही होता है।
इसे भी पढे
कुछ अन्य सवाल जवाब
-
LMFAO फूल फॉर्म क्या हैं?
कोड चैट LMFAO का फूल फॉर्म “Laughing My F**king A** Off” या “लौफिंग माई फ*किंग ऐस ऑफ ” हैं । यह भी एक प्रकार का मुहावरा/स्लैंग हैं। यदि कोई व्यक्ति किसी चीज पर हँसता है तो चैट मे वह आपको LMAO भेजेगा
-
LOL फूल फॉर्म क्या हैं?
कोड चैट LOL का फूल फॉर्म “Laugh Out Lough” या “लौफ आउट लौफ ” हैं । यह भी एक प्रकार का मुहावरा/स्लैंग हैं। यदि कोई व्यक्ति किसी चीज पर हँसता है तो चैट मे वह आपको LOL भेजेगा।
-
LMAO फूल फॉर्म क्या है
कोड चैट LMAO का फूल फॉर्म “Laughing My A** Off” या “लौफिंग माई ऐस ऑफ ” हैं । यह एक प्रकार का मुहावरा/स्लैंग हैं। यदि कोई व्यक्ति किसी चीज पर हँसता है तो चैट मे वह आपको LMAO भेजेगा।
उम्मीद हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अब आप जान गए होंगे की LMAO meaning in Hindi क्या है। इसके अलावा इस पोस्ट मे LMFAO और LOL के बारे मे भी जानकारी दी है। यदि पसंद आया तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे। हमे गूगल न्यूज मे सबस्क्राइब करे। ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग को भी सबस्क्राइब करे।