इंडिया वेस्टइंडीज मैच हाईलाइट – कल 29 जुलाई को भारत बनाम वेस्टइंडीज का पहला T20 मैच खेला गया। भारत ने यह मैच 69 रनों से जीता। इस प्रकार भारत ने 1-0 से इस शृंखला मे बढ़त बना लिया है। आइए इंडिया वेस्टइंडीज के पहले टी20 मैच के हाइलाइट पर चर्चा करते है। इंडिया वेस्टइंडीज मैच हाईलाइट :-

कल का मैच कौन जीता
कल रात का मैच कौन जीता | कल 29 जुलाई का T20 मैच भारत ने 68 रनों से जीता। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190/6(20) रन बनाए। इसके जवाब मे वेस्टइंडीज केवल 122/8(20) रन ही बना सकी।
कल किसका मैच था | भारत Vs वेस्टइंडीज |
कल का मैच कौन जीता 2022[ Kal ka match kaun jita 2022] | भारत ने 68 रनों से जीता |
प्लेयर ऑफ द मैच | रोहित शर्मा – 64(44) |
सबसे ज्यादा रन | रोहित शर्मा – 64(44) |
सबसे ज़्याद विकेट | रवि आश्विन – 2/22(4) |
इंडिया वेस्टइंडीज मैच हाईलाइट
कल 29 जुलाई का T20 मैच भारत ने 68 रनों से जीता। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशालकाय 190 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए। रोहित शर्मा(64 रन 44 गेंदों मे) ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। बीच मे भारत की टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई। अलजारी जोसेफ ( 4 ओवर मे 46 रन देकर 2 विकेट) ने वेस्टइंडीज की तरफ से अच्छा प्रदर्शन दिखाया। लेकिन अंत मे दिनेश कार्तिक ने (नाबाद 41 रन 19 गेंदों मे) टीम को 190 रन के लक्ष्य पर पँहुचाया।
दूसरी पारी मे वेस्टइंडीज की टीम शुरू से आखिरी तक लड़खड़ाती हुई नजर आई। शुरू से ही वेस्टइंडीज की विकेट गिरती रही। कोई भी बल्लेबाज 20 से ज्यादा रन नहीं बना सका। भारत की ओर से रविचंद्रन आश्विन(4 ओवर मे 22 रन देकर 2 विकेट) और रवि बिश्नोई(4 ओवर मे 26 रन देकर 2 विकेट) ने शानदार प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को 120/8(20) के स्कोर पर ही रोक दिया। तीसरे ODI का हाईलाइट देखे
इसे भी पढे
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 टाइम टेबल
इंडिया का अगला मैच कब है
IND VS WI 2022 लाइव कैसे देखे
शेयर करे
उम्मीद हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया आज किसका मैच है इंडिया वेस्टइंडीज मैच हाईलाइट कैसे देखे। यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे। ऐसी ही पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को सबस्क्राइब भी करे। हमे गूगल न्यूज मे सबस्क्राइब करे। #इंडिया वेस्टइंडीज मैच हाईलाइट