इंडिया वेस्टइंडीज मैच हाईलाइट – कल 27 जुलाई को भारत बनाम वेस्टइंडीज का आखिरी और तीसरा ODI मैच खेला गया। भारत ने यह मैच 119 रनों से जीता(DLS) विधि। इस प्रकार भारत ने 3-0 से वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करके यह शृंखला अपने नाम कर लिया। आइए इंडिया वेस्टइंडीज के तीसरे वनडे मैच के हाइलाइट पर चर्चा करते है। इंडिया वेस्टइंडीज मैच हाईलाइट :-

कल का मैच कौन जीता
कल रात का मैच कौन जीता | कल 27 जुलाई का ODI मैच भारत ने 119 रनों से जीता(DLS विधि)। इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 225/3(36) रन बनाए। इसके जवाब मे वेस्टइंडीज केवल 137(26/35) रन ही बना सकी।
कल किसका मैच था | भारत Vs वेस्टइंडीज |
कल का मैच कौन जीता 2022[ Kal ka match kaun jita 2022] | भारत ने 119 रनों से जीता(DLS विधि) |
प्लेयर ऑफ द मैच | शुभमन गिल – 98*(98) |
सबसे ज्यादा रन | शुभमन गिल – 98*(98) |
सबसे ज़्याद विकेट | यूजवेन्द्र चहल – 4/17(4) |
इंडिया वेस्टइंडीज मैच हाईलाइट
कल 27 जुलाई का मैच क्वीन्स पार्क ओवेल, पोर्ट ऑफ स्पेन- त्रिनिदाद मे खेला गया था। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने मैच मे काफी अच्छी पकड़ बना लिया था। लेकिन बारिश के कारण इस मैच को केवल 36 ओवेरों का कर दिया। भारत ने 36 ओवर के अंत तक 225/3 रन बनाए इसमे शुभमन गिल ने 98*(98) रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
दूसरी पारी मे वेस्टइंडीज की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। बिना रन बनाए वेस्टइंडीज के दो विकेट गिर चुके थे। फिर किंग और पूर्ण मे मैच को थोड़ा संभाला लेकिन बाकी खिलाड़ी से कोई सहयोग नहीं मिला। 10 मे से 7 खिलाड़ी 10 का आकड़ा भी नहीं छू पाए और 26 ओवर के समाप्ति तक 10 विकेट के नुकसान पर केवल 137/10 रनों ही बना सके। भारत की ओर से चहल ने 4/17(4) का शानदार प्रदर्शन किया।
इस प्रकार भारत ने यह मैच 119 रनों से जीता (DLS विधि)। और 3-0 से यह सीरीज भारत ने अपने नाम किया। इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच शुभमन गिल (98* रन 98 गेंदों मे) को चुना गया। इस सीरीज का प्लेयर ऑफ द सीरीज भी शुभमन गिल को चुना गया। दूसरे ODI का हाईलाइट देखे
इसे भी पढे
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 टाइम टेबल
इंडिया का अगला मैच कब है
IND VS WI 2022 लाइव कैसे देखे
शेयर करे
उम्मीद हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया आज किसका मैच है इंडिया वेस्टइंडीज मैच हाईलाइट कैसे देखे। यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे। ऐसी ही पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को सबस्क्राइब भी करे। हमे गूगल न्यूज मे सबस्क्राइब करे। #इंडिया वेस्टइंडीज मैच हाईलाइट