Aaj Ka Match 2022- वर्तमान मे भारत का वेस्टइंडीज दौरा जारी है। इस दौरे मे भारत वेस्टइंडिज के साथ 3 ODI और 5 टी20 मैच खेलेगा। यह दौरा 22 जुलाई से 7 अगस्त तक जारी रहेगा। आइए जानते है इंडिया वेस्टइंडीज मे आज के मैच की जानकारी।
भारत बनाम वेस्टइंडीज के ODI सीरीज को भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप करके जीता। अब भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचो का टी20 सीरीज शुरू होगा।

इंडिया वर्सेज वेस्टइंडीज आज का मैच 2022 | Aaj Ka Match
आज का मैच – भारत बनाम वेस्टइंडीज के ODI शृंखला भारत 3-0 से अपने नाम कर चुका है। आज 02 अगस्त को से क्रिकेट मे भारत बनाम वेस्टइंडीज का टी20 मैच खेला जाएगा। आज भारत बनाम वेस्टइंडीज का मैच वार्नर पार्क, Basseterre- St kitts मे रात 8:00(IST) बजे से खेला जाएगा । यह 5 T20 सीरीज मे तीसरा T20 मैच होगा।
आज किसका मैच है 2022 (Aaj ka Match) | भारत बनाम वेस्टइंडीज |
आज का मैच कितने बजे से है | रात 9:00(IST) बजे से |
आज का मैच किस चैनल पर आएगा | DD Sports – ज्यादा जाने |
आज का मैच कहाँ खेला जायेगा | वार्नर पार्क, Basseterre- St kitts |
आज का मैच लाइव कैसे देखे | Click Here |
इंडिया बनाम वेस्टइंडीज का T20 मैच के लिए भारतीय टीम
इंडिया टी20 टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
इंडिया बनाम वेस्टइंडीज का T20 मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज टी20 टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), शामराह ब्रूक्स, केसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ब्रेंडन किंग, काइल मायेर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जयडेन सील्स.
इसे भी पढे-
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 टाइम टेबल
आज के मैच से संबंधित FAQ
आज किसका मैच है कितने बजे से?
Aaj Ka Match – आज भारत बनाम वेस्टइंडीज का मैच है जो शाम 8:00 बजे से शुरू होगा।
आज का मैच किस चैनल पर आएगा?
आज का मैच DD स्पोर्ट्स चैनल मे आएगा।
आज का मैच किस स्टेडियम मे खेला जाएगा ?
भारत बनाम वेस्टइंडीज आज का मैच वार्नर पार्क, Basseterre- St kitts मे शाम 08:00(IST) बजे से खेला जाएगा।
आज का मैच लाइव कैसे देखे?
आज का मैच का लाइव स्ट्रीमिंग आप FanCode और लाइव टेलीकास्ट आप DD स्पोर्ट्स पर देख सकते है।
अंत मे
उम्मीद हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे मैंने आपको आज के मैच के बारे मे बताया। यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे। ऐसी ही पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को सबस्क्राइब भी करे। हमे गूगल न्यूज मे सबस्क्राइब करे। # Aaj Ka Match 2022