इंडिया वेस्टइंडीज मैच हाईलाइट – कल 06 अगस्त को भारत बनाम वेस्टइंडीज का चौथा T20 मैच खेला गया। भारत ने यह मैच 59 रनों से जीता। इस प्रकार से इस सीरीज में भारत 3-1 से आगे है। आइए इंडिया वेस्टइंडीज के चौथे टी20 मैच के हाइलाइट पर चर्चा करते है। इंडिया वेस्टइंडीज मैच हाईलाइट :-

कल का मैच कौन जीता
कल रात का मैच कौन जीता | कल 06 अगस्त का T20 मैच भारत ने 59 रनों से जीता। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191/5(20) रन बनाए। इसके जवाब मे वेस्टइंडीज केवल 132/10(19.1) रन ही बना सकी।
कल किसका मैच था | भारत Vs वेस्टइंडीज |
कल का मैच कौन जीता 2022[ Kal ka match kaun jita 2022] | भारत ने 59 रनों से जीता |
प्लेयर ऑफ द मैच | आवेश खान – 2/17(4) |
सबसे ज्यादा रन | ऋषभ पंत – 44(31) |
सबसे ज़्याद विकेट | अर्शदीप सिंह – 3/12(3.1) |
इंडिया वेस्टइंडीज मैच हाईलाइट
06 अगस्त का T20 मैच भारत ने 59 रनों से जीता। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर विशालकाय 191 का लक्ष्य दिया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा ऋषभ पंत(44 रन 31 गेंदों मे) ने बनाए। वहीं वेस्टइंडीज के ओर से अलजारी जोशेफ(4 ओवर मे 29 रन देकर 2 विकेट) ने सर्वाधिक विकेट लिए।
दूसरी पारी मे वेस्टइंडीज क बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। कोई भी खिलाड़ी 30 रन का आकड़ा नहीं छु पाया। वेस्टइंडीज के ओर से निकोलस पूरन(8 गेंदों मे 24 रन) ने सर्वाधिक रन बनाए। वहीं भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह ने (3.1 ओवर मे 12 रन देकर 3 विकेट) भारत के ओर से सर्वाधिक विकेट लिए।
20 वें ओवर के पहले गेंद पर वेस्टइंडीज 132 पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार भारत यह मैच 10 विकेट से जीता। वहीं आवेश खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इसे भी पढे
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 टाइम टेबल
शेयर करे
उम्मीद हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया आज किसका मैच है इंडिया वेस्टइंडीज मैच हाईलाइट कैसे देखे। यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे। ऐसी ही पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को सबस्क्राइब भी करे। हमे गूगल न्यूज मे सबस्क्राइब करे। #इंडिया वेस्टइंडीज मैच हाईलाइट