यदि आप भी क्रिकेट के फैन है तो आप क्रिकेट देख कर भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको ड्रीम 11 मे टीम बनना होगा। तो आइए जानते है ड्रीम 11 से पैसे कैसे कमाए;-
ड्रीम 11 क्या है?
यदि आप नहीं जानते तो आपको बताया दूँ Dream 11 एक Fantasy Sport गेम है। बस इसमे आपको टीम बनाना पड़ता है। यदि आपकी टीम ज्यादा पॉइंट्स हासिल करता है तो आप पैसे जीतते है।
ड्रीम 11 टीम कैसे बनाये?
सबसे पहले आपको ड्रीम 11 एप मे जाना है। अब आपको उस Sports को चुनना है जिसमे आपका इन्टरेस्ट है। इसके बाद दोनों टीमों से बेस्ट खिलाड़ी चुनना है जो मैच मे अच्छा प्रदर्शन कर सके।
ड्रीम 11 मे क्रिकेट टीम कैसे बनाए?
टीम के लिए आपको कम से कम एक विकेट, 1 ऑल राउंडर,3 बल्लेबाज और 3 गेंदबाज चुनकर 11 खिलाड़ियों का टीम बनाए। अब किन्ही 2 बेस्ट खिलाड़ी को चुनकर कैप्टन और वाइस कैप्टन बनाए।
इसके अलावा फील्डिंग E/R और R/R पर भी पॉइंट्स मिलते है।
ड्रीम 11 कैसे जीते?
प्लेयर के करंट फोरम और पिच कन्डिशन समझ के टीम बनाना है। इसके अलावा कप्तान और उपकप्तान सही खिलाड़ी चुने। ज्यादा पैसे जीतने के लिए बहुत से टीम बनाए और ज्यादा कॉन्टेस्ट मे भाग ले।
ग्रांड लीग Vs स्मॉल लीग
ड्रीम 11 मे आप ग्रांड लीग, और स्मॉल लीग खेल सकते है। ग्रांड लीग मे काम्पिटिशन ज्यादा होता है। वहीं स्मॉल लीग मे काम्पिटिशन कम होता है।
ड्रीम 11 डाउनलोड कैसे करे?
ड्रीम 11 की वेबसाइट से आप इसकी एप डाउनलोड कर सकते है। यदि आप SOURAB7322AB कूपन कोड इस्तेमाल करेंगे तो आपको 200 रुपिए का जॉइनिंग बोनस मिलेगा।
Dream11 में एक करोड़ कैसे जीते?
आपको 1 करोड़ वाले लीग मे जीतने हो सके उतने टीम बनाने है। सभी खिलाड़ियों को उनके स्टेट्स और प्रदर्शन से चुने। ऐसा करने से आपके एक करोड़ जीतने की संभावनाए ज्यादा होंगी।
ड्रीम 11 आज की टीम
ड्रीम 11 आज की टीम के लिए आप हमारे ब्लॉग ApnaDaily मे जा सकते है। इसमे आपको क्रिकेट के हर मैच की ड्रीम 11 टीम मिल जाएगी। ड्रीम 11 मे आज की टीम के लिए नीचे दिए लिंक मे जाए